14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल वैन से 66.540 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

पूर्णिया मरंगा थाना क्षेत्र में उफरैल चौक के पास से स्कूल वैन से तस्करी कर ले जायी जा रही 66.540 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है. इस मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शराब के साथ स्कूल वैन को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी थाना क्षेत्र के लंका टोला निवासी सूरज कुमार पासवान और अमन कुमार है. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मारुति वैन डब्ल्यूबी 02 एफ 7757 जिसपर स्कूल वैन लिखा हुआ है, उससे धंधेबाज विदेशी शराब की खेप जीरोमाइल की ओर से मिल्की की ओर लेकर जाने वाला है. सूचना पर गश्ती दल सूचना के द्वारा उफरैल चौक पहुंचकर वाहन जांच प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में जीरोमाइल की ओर से एक ओमनी वैन आती दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, तो चालक वैन को रोककर भागने की कोशिश करने लगा. उसे पुलिस बल ने पकड़ लिया. स्कूल लिखी वैन की तलाशी लेने पर विभिन्न कंपनियों की 66.540 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में यह बताया कि बरामद शराब नेवालाल चौक, वार्ड 24 स्थित शांति नगर निवासी एक व्यक्ति का है. उक्त व्यक्ति के ही कहने पर पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लेकर मिल्की जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें