पुलिस की छापेमारी से शराब तस्कर की टूटी कमर पर बड़ी मछली अभी भी गिरफ्त से बाहरभारी मात्रा में पकड़ी गयी शराब की खेप पर धंधेबाजों के गर्दन तक पहुंच नहीं पायी पुलिस बीते तीन महीने में पूर्णिया पुलिस ने पकड़ी विदेशी शराब की तीन बड़ी खेप, 15812 लीटर बरामदपूर्णिया. बीते तीन महीने के दौरान पूर्णिया पुलिस ने विदेशी शराब की तीन बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पायी है. एक टेंकर, एक कंटेनर एवं एक दूध के कंटेनर से एक ही ब्रांड के कुल 15812 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई. इस मामले में तीन ट्रकों के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया. यह पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. तीनों खेप के शराब की बरामदगी के बाद पुलिसिया पूछताछ में इसबात का खुलासा किया गया था कि पश्चिम बंगाल से शराब की खेप बिहार के जिलों में लाया जाता है लेकिन अब तक यह नहीं खुलासा हो सका है कि पकड़े गये शराब सूबे के किस जिले में और किस कारोबारी के लिए भेजा जा रहा था.पकड़े गये चालक और खलासी से पूछताछ से यह पता चलता है कि शराब की खेप को कहां लोड किया गया था. लेकिन शराब की खेप कहां पहुंचानी थी, इसकी पूरी जानकारी चालकों से नहीं मिली. पकड़े गये चालक के अनुसार उन्हें पूर्णिया से नौगछिया के रास्ते बढ़ते रहने का निर्देश किसी अज्ञात फोन नंबर से दिया जा रहा था. अज्ञात नंबर की जानकारी पुलिस को मिल जाती है. यह नंबर शराब कारोबारियों में किसी का हो सकता है. लेकिन अब तक इनमें से कोई कारोबारी पुलिस के द्वारा पकड़ा नहीं गया है. पकड़े गये शराब के बोतलों पर अरूणाचल के लेबलपकड़े गये शराब के बोतलों पर लगे लेबल में सभी अरूणाचल प्रदेश में बनी बतायी गयी है. हालांकि लेबल के बैच से भी पुलिस ने यह पता करने की कोशिश की कि जब्त शराब की बड़ी खेप अरूणाचल प्रदेश में कहां से खरीदी गयी थी और किसके द्वारा खरीदी गयी थी. बीते 20 अक्टूबर को 6894 लीटर विदेशी शराब सुधा दूध के नाम के एक टेंकर से पकड़ी गयी थी. तब एसपी द्वारा खुलासा किया गया था कि बरामद शराब की खेप असम में लोड किया गया था और बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. 13 जनवरी को कंटेनर से पकड़े गये शराब की ट्रक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चालक के हवाले किया गया था. जबकि 22 जनवरी को पकड़े गये ट्रक टेंकर के तीन जोड़ा नंबर प्लेट मिले हैं. इसके अलावा एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद हुआ है. इस मामले में एसपी द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ में शराब तस्कर के फारवर्ड ओर बेकवर्ड लिंकेज के बारे में खुलासा हुआ है. इस संबंध में विधि संवत कार्रवाई की जा रही है. फोटो.
बड़ी मछली अभी भी गिरफ्त से बाहर
भारी मात्रा में पकड़ी गयी शराब की खेप पर धंधेबाजों के गर्दन तक पहुंच नहीं पायी पुलिस
बीते तीन माह में पूर्णिया पुलिस ने पकड़ी विदेशी शराब की तीन बड़ी खेप, 15812 लीटर बरामदपूर्णिया. बीते तीन महीने के दौरान पूर्णिया पुलिस ने विदेशी शराब की तीन बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पायी है. एक टैंकर, एक कंटेनर एवं एक दूध के कंटेनर से एक ही ब्रांड के कुल 15812 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई. इस मामले में तीन ट्रकों के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया. यह पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. तीनों खेप के शराब की बरामदगी के बाद पुलिसिया पूछताछ में इसबात का खुलासा किया गया था कि पश्चिम बंगाल से शराब की खेप बिहार के जिलों में लाया जाता है लेकिन अब तक यह नहीं खुलासा हो सका है कि पकड़े गये शराब सूबे के किस जिले में और किस कारोबारी के लिए भेजा जा रहा था.पकड़े गये चालक और खलासी से पूछताछ से यह पता चलता है कि शराब की खेप को कहां लोड किया गया था. लेकिन शराब की खेप कहां पहुंचानी थी, इसकी पूरी जानकारी चालकों से नहीं मिली. पकड़े गये चालक के अनुसार उन्हें पूर्णिया से नवगछिया के रास्ते बढ़ते रहने का निर्देश किसी अज्ञात फोन नंबर से दिया जा रहा था. अज्ञात नंबर की जानकारी पुलिस को मिल जाती है. यह नंबर शराब कारोबारियों में किसी का हो सकता है. लेकिन अब तक इनमें से कोई कारोबारी पुलिस के द्वारा पकड़ा नहीं गया है.पकड़े गये शराब के बोतलों पर अरूणाचल के लेबल
पकड़े गये शराब के बोतलों पर लगे लेबल में सभी अरूणाचल प्रदेश में बनी बतायी गयी है. हालांकि लेबल के बैच से भी पुलिस ने यह पता करने की कोशिश की कि जब्त शराब की बड़ी खेप अरूणाचल प्रदेश में कहां से खरीदी गयी थी और किसके द्वारा खरीदी गयी थी. बीते 20 अक्टूबर को 6894 लीटर विदेशी शराब सुधा दूध के नाम के एक टेंकर से पकड़ी गयी थी. तब एसपी द्वारा खुलासा किया गया था कि बरामद शराब की खेप असम में लोड किया गया था और बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. 13 जनवरी को कंटेनर से पकड़े गये शराब की ट्रक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चालक के हवाले किया गया था. जबकि 22 जनवरी को पकड़े गये ट्रक टेंकर के तीन जोड़ा नंबर प्लेट मिले हैं. इसके अलावा एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद हुआ है. इस मामले में एसपी द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ में शराब तस्कर के फारवर्ड ओर बेकवर्ड लिंकेज के बारे में खुलासा हुआ है. इस संबंध में विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है