पीजी नामांकन को रिक्तियों की सूची आज होगी अपलोड, कल से एडिट
पीजी सत्र 2024 26 के नामांकन को लेकर
पूर्णिया. पीजी सत्र 2024 26 के नामांकन को लेकर रिक्तियों की आज अपलोड हो जायेगी. कल से मेधासूची में प्रतीक्षारत अभ्यर्थी एडिट ऑप्शन पर सुधार कर सकेंगे. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आज से रिक्तियों का अवलोकन वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा. गौरतलब है कि कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा की अध्यक्षता में कमेटी ने निर्णय लिया कि छात्र छात्र-छात्राएं कम से कम अपना चार कॉलेज में एडिट करेंगे. सोशियोलॉजी, होम साइंस व भूगोल में केवल दो एवं म्यूजिक में केवल एक विकल्प है. छात्रों को सुझाव दिया गया है कि खाली सीटों का आकलन कर कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट में एडिट करें. एडिट करने की तिथि सात दिसंबर से नौ दिसंबर तक एवं नामांकन की तिथि 11 दिसंबर से 12 दिसंबर है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है