डिजिटल लेनदेन को ले साक्षरता सह किसान चौपाल आयोजित

नागरिकों का अभिनंदन शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:39 PM

पूर्णिया. जिला अग्रणी प्रबंधक के सौजन्य से बायसी प्रखंड के मलहरिया पंचायत मे वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम और किसान चौपाल का आयोजन किया गया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बायसी के सहयोग से सभी नागरिकों का अभिनंदन शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के सेवा निवृत मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने सभी का अभिनंदन करते हुए वित्तीय सह डिजिटल पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और लोगों को जागरुक किया. श्री झा ने कहा कि ”बचाए आज, सवारे कल” की अवधारणा को लेकर अपना बजट बनाए और सोच समझकर ख़र्च करे. उन्होंने कहा भारतीय रिजर्व बैंक कहता है ”करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट” छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होती है. बूंद बूंद से घडा भरता है. अर्थिक रूप से परिवार को मजबूती प्रदान करने के लिए बचत की आदतें सभी को अपनाने की जरूरत है. सतर्कता को लेकर उन्होंने कहा किसी भी लेनदेन के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि डिवाइस पर कोई पारदर्शी फिल्म नहीं है. ऑपरेटर की आईडी सत्यापित करें लेनदेन की रसीद मांगे और लेनदेन का मिलान कर ले. उन्होंने सभी से लेनदेन डिजिटल करने के लिए प्रेरित किया. डिजिसाथी 14431, 18008913333, 892891333 पर भी चर्चा की तथा गोपनीय जानकारी किसी को शेयर करने से मना किया. कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी किसानों को संबोधित किया और माइक्रो क्रेडिट से दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया. ग्रामीणों को केसीसी ऋण व अन्य ऋण की भी जानकारी दी गयी. इस आयोजन में ग्राहक सेवा केंद्र के संदीप कुमार ने भी अपना सहयोग प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन, किसान सलाहकार महेंद्र राम ने किया. फोटो – 26 पूर्णिया 21- डिजिटल साक्षरता सह किसान चौपाल के मौके पर उपस्थित ग्रामीण व बैंक अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version