शंकर सिंह के निर्वाचित होने पर लोजपा ने दी बधाई
रुपौली विधानसभा उपचुनाव
पूर्णिया. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह के निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने रूपौली की जनता को और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है. उन्होंने कहा कि रुपौली में जनता बनाम सत्ता की लड़ाई थी, जहां जनता की जीत हुई. रुपौली की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि आम जनता की भावनाओं के विपरीत थोपे गये प्रत्याशी अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अब जनता जात- पात और मजहब की दीवार तोड़कर सिर्फ विकास और अमन चैन चाहती है. विधायक शंकर सिंह के 25 वर्षों की सेवा का परिणाम इस जीत के रूप में पाया है. रालोजपा जिला अध्यक्ष बद्री मेहता, कैलाश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता जगनारायण पासवान ,राजकिशोर मिश्रा ,वरुण विश्वास, मोहम्मद अफाक आलम ,मोहम्मद अब्दुल रज्जाक ,धीरेन पासवान, बालेश्वर मुर्मू, लड्डू सिंह ने बधाई दी है.
फोटो. 14 पूर्णिया 21- बधाई देते रालोजपा नेताशीर्ष नेताओं को चिंतन करने की जरूरत
पूर्णिया. कांग्रेस नेता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने नव निर्वाचित रूपौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को बधाई दी है साथ ही कहा है कि अब शीर्ष नेताओं को इस नतीजे पर चिंतन मनन करना चाहिए. पूर्णियां संसदीय क्षेत्र और रूपौली विधानसभा का रिजल्ट साफ कर दिया है कि जनता का मूड और कार्यकर्ता की अनदेखी कर चुनावी जंग जीतना अब कतई संभव नहीं है. जो जनता कार्यकर्ताओं के दिल में बसे, उन्हें दरकिनार कर कोई भी दल विजय पथ की गारंटी नही ले सकता.निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने की रची गयी साजिश
पूर्णिया. बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि देश की तेरह विधानसभा उप चुनाव के नतीजे भाजपा के खिलाफ जनादेश है. आलोक ने कहा बिहार के एक मात्र रूपौली सीट पर राजद की हार भाजपा एवं जदयू द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने के साजिश का परिणाम है. राजद आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने नाकामी के कारणों की समीक्षा कर जनता के बीच भाजपा जदयू के साजिश का पर्दाफाश कर गरीबों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को एकजुट करने का प्रयास करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है