पूर्णिया. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) का शिष्टमंडल ज़िलाध्यक्ष सौरभ झा के नेतृत्व में पिछले दिनों पार्टी के रुपौली प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार के घर विजय लालगंज गांव पहुंच कर उनके बड़े भाई विश्वेवर मंडल की हुई हत्या के मामले पर चर्चा की. शिष्टमंडल में ज़िला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ, सचिव सिंकू कुमार, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार एवं पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार शामिल थे. जिलाध्यक्ष सौरभ ने पीड़ित परिवार से मिल कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी से दूरभाष पर बात कर सभी जानकारी ली और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया. मौके पर मौजूद शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्णिया पुलिस अभी तक किसी नामजद अभ्युक्तों की गिरफ़्तारी करने में नाकाम रहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द सभी नामज़द अभ्युक्तों की गिरफ़्तारी कर दोषियों को स्पीड ट्रायल चलाकर सज़ा दिलवाये. प्रवक्ता ने कहा कि यदि शीघ्र गिरफ़्तारी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इंसाफ के लिए आंदोलन किया जाएगा. फोटो: 3 पूर्णिया 20- पीड़़ित परिवार से मिलते लोजपा (रा.) शिष्टमंडल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है