आदित्यधाम में सजेगा आज भगवान भास्कर का दरबार
सूर्य सप्तमी के अवसर पर मरंगा के वीवीआइटी परिसर स्थित आदित्यधाम में मंगलवार को भगवान भाष्कर का दरबार सजेगा
पूर्णिया. सूर्य सप्तमी के अवसर पर मरंगा के वीवीआइटी परिसर स्थित आदित्यधाम में मंगलवार को भगवान भाष्कर का दरबार सजेगा. इस अवसर पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अनुष्ठान किया जायेगा. इसके बाद हवन अनुष्ठान होगा और फिर महाआरती उतारी जायेगी. शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं उमेश मिश्र ने बताया कि इस अनुष्ठान में पूर्णिया और आसपास के जिलों के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के लोग भागीदारी निभाएंगे. याद रहे कि वीवीआइटी कैंपम्पस स्थित आदित्यधाम सूर्य मंदिर में हर साल सूर्य सप्तमी यानी माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भगवान भास्कर की पूजा व्यापक पैमाने पर की जाती है. गौरतलब है कि विद्या विहार ग्रुप के चेयरमैन दिवंगत रमेश चंद्र मिश्र द्वारा इस सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया था. 10 फरवरी 2016 को इस मंदिर में भगवान भाष्कर की प्राण -प्रतिष्ठा की गयी थी और उस समय से लगातार यह अनुष्ठान यहां होता आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है