भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान जगन्नाथ, किया नगर भ्रमण
पूर्णिया सिटी में निकाली गयी जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा
पूर्णिया सिटी में निकाली गयी जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा
महाआरती के बाद किया गया भंडारा का वृहत आयोजन
तीन सौ साल पुराना है जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा का इतिहास
भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ निकलते हैं भगवान
पूर्णिया. जगन्नाथ स्वामी रविवार को पूर्णिया सिटी मे खुद ही भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण के लिए निकल पड़े. भक्तों ने आस्था के साथ उनका दर्शन किया और यह विनती की कि हे संसार के स्वामी आप हमेशा मुझे अपने शुभ दर्शन देते रहें. दरअसल पूर्णिया सिटी में हर साल की तरह भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई. अपराह्न ढाई बजे के करीब मंत्रोच्चार और जयकारे के बीच भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ फूलों से सुसज्जित रथ पर सवार हुए और नगर भ्रमण किया. भक्तों का पूरा समूह रथ के पीछे-पीछे चल रहा था. वातावरण में राधे-राधे के गीत गूंज रहे थे. रथयात्रा में शामिल होने के साथ ही कृष्णभक्तों में रथ खींचने के लिए होड़ लगी रही. इस बीच आसमान से बारिश देकर भगवान इन्द्र ने भी रथयात्रा का स्वागत किया. पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी और समाजसेवी जीतेन्द्र यादव शुरू से ही वहां मौजूद थे. रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पूर्णिया सिटी से निकली. यहां से स्टेशन रोड खुश्कीबाग, कप्तान पाड़ा, ओवर ब्रिज होते हुए गुलाबबाग जीरोमाईल से हांसदा होते हुए वापस सिटी नाका चौक होते हुए वापस श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची जहां भगवान श्री जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथयात्रा का समापन किया गया. यात्रा शुरु होने से पहले भगवान को स्नान कराया गया,वस्त्र बदले गये और राजभोग लगाया गया. इस बीच महाआरती की गई और इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार से अधिक भक्तों ने भागीदारी निभायी. समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह, राकेश राय, रंजन मिश्र, उमेश चौधरी, अनंत भारती,अजय दास, राजू मिश्रा,उदय चौधरी, पप्पू श्रीवास्तव, विजय शंकर, श्याम तापड़िया, चंदू मंडल, गजेन्द्र मंडल, छोटका मंडल, बिट्टू साह,आशिष मिश्रा, नित्य किशोर पांडे, हरी दास, मनोज झा, रजनु मंडल,अमित सिंह, श्रीराम दास, विहिप अध्यक्ष पवन पोद्दार, अनिल चौधरी, श्रीराम सेवा संघ के राणाप्रताप सिंह, पंकज नायक, बहादूर यादव, सत्यम सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्त जुटे हुए थे.निकली रथयात्रा, पूर्णिया बना पुरी
जय जगन्नाथ, जय बलदेव, जय सुभद्रा के जयकारों से पूर्णिया सिटी भक्तिमय हो गया. जब भगवान जगन्नाथ रथ पर बलदेवजी और सुभद्राजी के साथ सवार हुए तो उनकी शोभा देखते ही बन रही थी. साथ में आकर्षक झांकियों और बैंड बाजा सहित भक्तों की अपार भीड़ ने ऐसा समां बांधा कि पूर्णियावासी पुरी में होने का अनुभव करने लगे. यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ की महाआरती हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. फिर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शंखध्वनि के साथ रथयात्रा का आरंभ हुआ.तीन सौ साल पुराना है इतिहास
इस रथ यात्रा का इतिहास तीन सौ साल पुराना है. कहते हैं तीन सौ साल पूर्व वैष्णव सम्रदाय द्वारा पूर्णिया सिटी में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की गई थी और उसी समय से हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को रथ यात्रा निकाली जाती है. ऐसी मान्यता है कि साल में एक बार भगवान न केवल भक्तों को स्वयं चल कर दर्शन देते हैं बल्कि अपने नगर की स्थिति का जायजा भी लेते हैं.काफी महत्ता है रथयात्रा की
भारतीय संस्कृति में इस रथयात्रा का धार्मिक,सामाजिक व सांस्कृतिक दृष्टि से काफी महत्त्व है. इस यात्रा से सामाजिक समरसता, एकता, शांति और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. जाति, वर्ग, धर्म, लिंग के भेदभाव को मिटाकर भक्त कृष्ण भक्ति में इतने मग्न हो जाते हैं कि उन्हे स्वयं के अस्तित्व का ज्ञान ही नहीं होता. लोगों में रथ को खीचने की होड़ लगी रहती है. वैष्णव मतानुसार जगन्नाथजी भगवान कृष्ण और राधा की युगल मूर्ति के प्रतीक हैं. जगन्नाथजी श्रीकृष्ण के रूप में विष्णु के ही अवतार हैं. उन्हें पूर्ण परमात्मा ब्रह्म तथा श्रीकृष्ण की कला का ही एक रूप कहा जाता है.रथ यात्रा में शामिल हो सांसद ने की पूर्णिया की खुशहाली के लिए कामना
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने जगन्नाथ स्वामी मंदिर में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग लिया और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. यह रथ यात्रा सौरा नदी तट पर स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर से प्रारंभ हुई और बड़ी धूमधाम से निकाली गई. रथ यात्रा के दौरान सांसद पप्पू यादव ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ बातचीत करते हुए उन्हें इस पवित्र अवसर की बधाई दी और कहा कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा हमें एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है. इस यात्रा में शामिल होकर मुझे अपार खुशी और आशीर्वाद मिला है. सांसद पप्पू यादव के आने से श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना हो गया. उन्होंने रथ खींचने में भी भाग लिया और मंदिर की परिक्रमा की. सासंद के साथ, राजेश यादव, इसराइल आजाद, संजय सिंह, अरुण यादव, दिवाकर चौधरी, दुर्गा यादव, पप्पू यादव, बबलू भगत, चन्द्र कुमार यादव, कुनाल चौधरी, सुडु यादव, समिउललाह मंटू यादव, मनोज यादव, अशोक दास, शंकर सहनी, डबलू खान अंबर आलम, सुमित यादव, नितेश गुप्ता, बदरुल होदा आदि मौजूद थे.सामाजिक रिश्तों की अहमियत बताती है रथयात्रा : विभा कुमारी
पूर्णिया . सिटी में सौरा नदी तट स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकाली गई रथ यात्रा में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी भी शामिल हुई. महापौर ने रथ यात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं और मंदिर कमेटी के सदस्यों को बधाई दी और पुरी के जगन्नाथ मंदिर की परंपरा को अब तक कायम रखने को हर्ष का विषय बताया. महापौर विभा कुमारी ने रथयात्रा के पीछे ग्रंथों में वर्णित तथ्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि उसी समय से आषाढ़ मास के द्वितीया तिथि को यह रथ यात्रा निकाली जाती है. हर पर्व-त्योहार के पीछे एक संदेश छुपा होता है. यह रथ यात्रा हमें रिश्तों की अहमियत को बतलाता है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर पूर्णिया वासियों के लिए सुख शांति की कामना की. इस मौके पर समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि श्री श्री 108 भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर द्वारा प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही धूम-धाम के साथ निकाली जाती है. रथ को खींचने का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है. श्री यादव ने सबों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी.जगन्नाथ मंदिर को पर्यटन रोड मैप से जोड़ने की पहल: खेमका
पूर्णिया. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में विधायक विजय खेमका ने भी अपनी भागीदारी निभायी. इससे पहले पूजन-अनुष्ठान किया और भगवान की भव्य नगर यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुए. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पूर्णिया सिटी प्राचीन भगवान् जगन्नाथ धाम मंदिर तथा गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन रोड मैप से जोड़ने की पहल पर्यटन विभाग द्वारा की गई है. विधायक ने कहा कि भविष्य में श्रद्धा का केंद्र प्राचीन भगवान् जगन्नाथ स्वामी मंदिर धाम के रूप में विकसित होगा. इधर, पूर्णिया लाईन बाजार काली मंदिर में इस्कोन श्रद्धालुओं,भक्तों द्वारा आयोजित हरे कृष्णा हरे रामा के उद्घोष से निकली जगन्नाथ यात्रा में भी विधायक शामिल हुए. फोटो. 7 पूर्णिया 5- पूर्णिया सिटी से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा6- रथ यात्रा में रथ खींचते पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव7-रथ यात्रा समारोह में शामिल मेयर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव व अन्य
8- भगवान जगन्नाथ की पूजा करते सदर विधायक विजय खेमका9- मनोरम झांकियों के साथ निकली रथयात्रा
10-बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी रहीं शामिलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है