19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों को दर्शन देने सात जुलाई को नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का रूप रेखा तय

बैठक में पूजन अनुष्ठान व नगर भ्रमण को भव्य बनाने पर विचार

पिछले साल की तरह रहेगी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का रूप रेखा

पूर्णिया. अब बहुत जल्द भगवान श्री जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण के लिए निकलने वाले हैं. इसके लिए भक्तों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस साल आगामी 07 जुलाई के दिन आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को पूर्णिया सिटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से विशाल भक्त समूह, झांकियों व भजन मंडलियों की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण को निकलेंगे. हमेशा की तरह इस साल भी भगवान की नगर यात्रा को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से सटे पूर्णिया सिटी में हर साल श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर रथयात्रा निकाली जाती है जिसमें अमूमन पूरा शहर उमड़ पड़ता है. इस रथयात्रा को लेकर उत्सव के साथ पूजन अनुृष्ठान के आयोजन को लेकर रविवार को पूर्णिया सिटी स्थित जगन्नाथ मंदिर में समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें आगामी 07 जुलाई 2024 को निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के साथ पूजा एवं भगवान जगन्नाथ के नगर भ्रमण को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि रथयात्रा का रूप रेखा अगले वर्ष की भांति रहेगी. बैठक में रंजन मिश्र, राकेश राय, उमेश चौधरी, अजय दास, राजू मिश्रा,उदय चौधरी, पप्पू श्रीवास्तव, विजय शंकर, श्याम तापड़िया, चंदु मंडल, गजेन्द्र मंडल, छोटका मंडल, बिट्टू साह,आशीष मिश्रा, नित्य किशोर पांडे, हरी दास, मनोज झा,रजनु मंडल, अमीत सिंह, श्रीराम दास एवं सिटी के गणमान्य सारे लोग उपस्थित थे. सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया.

इन मार्गों से होकर गुजरेगी रथ यात्रा

श्री जगन्नाथ महाराज की रथयात्रा पूर्णिया सिटी से निकलेगी. यहां से खुश्कीबाग, से कप्तानपाडा़, ओवरब्रिज होते हुए गुलाबबाग, जीरोमाइल से वापस हांसदा और सिटी. नाका चौक होते हुए वापस श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी जहां इस भगवान श्री जगन्नाथ के जयघोष के साथ इस रथयात्रा का समापन किया जाएगा. फोटो- 16 पूर्णिया 1- रथयात्रा की तैयारी को लेकर बैठक करते समिति सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें