पूर्णिया. क्रिसमस को अभी तीन दिन शेष हैं, लेकिन क्रिसमस का उत्सव अभी से शुरू है. शनिवार को गिरिजा चौक स्थित चर्च में पूर्णिया क्रिश्चियन फेलोशिप द्वारा यूनाइटेड क्रिसमस सेलेब्रेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर महापौर विभा कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस अवसर पर स्कूली-छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में महापौर विभा कुमारी ने क्रिसमस डे की शुभकामना देते हुए प्रभु ईशा मसीह की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ईशा मसीह को शांति का राजकुमार भी कहा जाता है. उन्होंने लोगों के बीच शांति का संदेश लाया. क्रिसमस का त्योहार हमें यह संदेश देता है कि हमारे जीवन में जितनी भी परेशानियां और चुनौतियां आये, हमें सही रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए और दूसरों को भी सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए. फादर जैकब ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी क्रिसमस डे 25 दिसंबर को को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में क्रिसमस सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है. फादर जैकब ने बताया कि क्रिसमस डे के अवसर पर 25 दिसंबर की सुबह प्रार्थना सभा होगी. इसके बाद कैंडल भी जलाएं जायेंगे. इसके जरिये प्रभु यीशु का विश्व कल्याण का संदेश पूरी दुनिया को जाता है. प्रभु यीशु ने प्रेम और क्षमा का संदेश दिया है. इस अवसर पर चेयरमैन सैमुएल हेम्ब्रम, कमेटी के सदस्य जोंस डेनिएल, फादर जैकब दास, पास्टर कार्तिक, मोतीलाल, रमेश टोपो, आनंद लकड़ा समेत ईसाई धर्मावलंबियों के सैकड़ों बच्चे, महिला व बुजुर्ग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है