पूर्णिया. गीता उपदेश के माध्यम से आहार-विहार, पाचन तंत्र समेत स्वास्थ्य विज्ञान को जगत में प्रकट करनेवाले भगवान श्रीकृष्ण का दरबार आज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में सजेगा. इसे लेकर काली मंदिर परिसर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गानंद ठाकुर ने बताया कि 26 अगस्त को शाम 7 बजे आरती होगी. रात्रि 11:30 बजे से जन्माष्टमी का पूजन प्रारंभ हो जायेगा. 27 अगस्त को पूजन और प्रसाद वितरण होगा. हवन के साथ-साथ खिचड़ी भोग का भी प्रबंध किया गया है. फोटो. 25 पूर्णिया 16 परिचय- जीएमसीएच परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर व स्थापित राधाकृष्ण प्रतिमा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है