दो घर में आग लगने से पचास हजार का नुकसान
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी. बीती रात महाराजगंज टू पंचायत के वार्ड नंबर 12 में किसान के घर आग लगने से घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गये. हालांकि घरों में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. प्रत्यक्षदर्शी मनोहर कुमार ने बताया कि बीती रात 10 बजे के आसपास भूषण कुमार,सतीश कुमार पिता रामेश्वर यादव के फूस के घर में आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ित भूषण कुमार,सतीश कुमार ने बताया कि काफी ठंड होने के कारण देर शाम में हम सभी घर के अंदर थे. रात के 10 बजे के आसपास घर में आग फैल गई. हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घर में रखे अनाज,जमीन के कागजात, कपड़े तथा 16 बोरा उर्वरक खाद भी जलकर खाक हो गया. बताया कि तकरीबन पचास हजार रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. फोटो परिचय: 4 पूर्णिया 3- जले हुए अनाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है