धमदाहा. प्रखंड के इटहरी पंचायत के वार्ड 12 में शॉट सर्किट से आग लगने से आटा चक्की की मशीन व अनाज जलकर राख हो गये. अग्नि पीड़ित लालू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि शॉट सर्किट से आग लगने के बाद फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तक तक मिल घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ित लालू सिंह ने बताया कि लगभग पांच लाख की क्षति हुई. इस मौके पर इटहरी पंचायत के समिति सदस्य नीरज कुमार महतो ने पीड़ित को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है