पान दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान

पान दुकान

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 5:39 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के भवानीपुर-सिंघियान मुख्यमार्ग के सत्संग मंदिर के आगे चंदन पान भंडार में बीती रात्रि 9 बजे प्रीपेड मीटर से आग लगने से लाखों की क्षति होने का मामला प्रकाश में आया है. चंदन पान भंडार के मालिक ने बताया कि गुरुवार की संध्या दुकान बंद कर घर सुपौली दीरा चले गये. थोड़ी देर बाद दुकान से आग की लपटें एवं धुआं निकालने से आसपास के लोग जमा हो गए. सूचना पाकर जब आया तो देखा फ्रीपेड मीटर से आग लगने की बात सामने आई. जबकि एक माह पूर्व ही दुकान में नया मीटर लगाया . पीड़ित चंदन ने बताया दो फ्रीज, इनवर्टर ,बैट्ररा एवं दुकान के अंदर रखा 22 हजार नगद के साथ साथ दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गये. आसपास के दुकानदारों के सहयोग से बडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फोटो: 1 पूर्णिया 8- जली दुकान के अंदर पीड़ित चंदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version