Loading election data...

Bihar News: सीमांचल में युवक ने धर्म छिपाकर की पांचवीं शादी, पोल खुली पत्नी ने उठाया ये कदम…

Bihar News: बिहार में एक विवादित शादी का मामला सामने आया है. सीमांचल में एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर पांचवीं शादी कर ली. जब पोल खुली तो पत्नी ने यह कदम उठाया...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 21, 2024 11:04 AM
an image

Bihar News: बिहार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सीमांचल में एक हिंदू महिला को झांसे में रखकर उससे शादी की गयी. एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी कर ली. इसके लिए उसने पूरी तैयारी की थी. युवती को झांसा देने के लिए उसने फर्जी आधार कार्ड तक बनवा लिया था. शुरू में किसी को शक तक नहीं हुआ लेकिन शादी के बाद जब पति-पत्नी साथ रहने लगे तो फिर झूठ का पर्दा हटता गया और हकीकत सामने आ गयी. मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच में हकीकत सामने आने के बाद कार्रवाई की गयी.

धर्म छिपाकर शादी करने वाला युवक गिरफ्तार

सीमांचल में अपना धर्म छिपाकर अन्य धर्म की महिला से शादी करने का एक नया मामला सामने आया है. पूर्णिया में अपना धर्म छिपाकर हिन्दू महिला से शादी रचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक डगरूआ थाना का रहने वाला है. उसने गलत पहचान बताकर महिला से शादी की. लेकिन जब दोनों साथ रहने लगे तो महिला को अपने पति पर शक होने लगा. उसकी गतिविधि देखकर उसका शक गहराता गया और फिर पूरी हकीकत सामने आ गयी.

ALSO READ: Bihar Flood: मवेशी की पूंछ छूटी और गंगा में समा गया किसान, बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चों की भी मौत

फर्जी आधार कार्ड बनाकर कर ली पांचवी शादी

इस मामले को लेकर सदर थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि आरोपित युवक ने किसी गैर युवक के नाम पर आधारकार्ड बना लिया था. इसके आधार पर उसने गुलाबबाग की महिला के साथ कुछ माह पूर्व शादी कर उसके साथ रहने लगा था. जब महिला को हकीकत पता चला कि वह गैर धर्म का है तो वह भौंचक रह गयी. इसके बाद उसने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया.

दो पत्नी को दिया तलाक, दो पत्नी अभी भी है साथ

महिला से मिली शिकायत के बाद पूर्णिया पुलिस ने जब जांच की तो मामला सही पाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी चार शादी की है जिसमें दो को तालाक दे चुका है. दो पत्नी वर्तमान में है. गिरफ्तार व्यक्ति मजदूरी करता था.

बिहार में पहले भी आए ऐसे कुछ मामले

बता दें कि ऐसे ही कुछ मामले पूर्व में भी बिहार में सामने आ चुके हैं. रक्सौल बॉर्डर पर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था जो एक नाबालिग लड़की को अपने साथ नेपाल लेकर जा रहा था. इससे पहले भारत-नेपाल के जोगबनी बॉर्डर से एक लड़की की बरामदगी की गयी थी जिसे बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से लेकर एक युवक जा रहा था.

Exit mobile version