प्रेमिका को चाकू मारकर प्रेमी लाया मेडिकल दुकान, फिर हुआ मौके से फरार
फिर हुआ मौके से फरार
– पूर्णिया में भर्ती महिला की हालत नाजुक केनगर. प्रेमिका को पेट में चाकू मारकर घायल करने के बाद प्रेमी उसे लेकर मेडिकल दुकान लाया. फिर वहां से फरार हो गया. यह वाकया केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है. गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय तशरून खातून को जीएमसीएच से रेफर किये जाने के बाद पूर्णिया में ही निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांचकर उचित कारवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, घायल तशरून खातुन की शादी 10 वर्ष पहले मधेपुरा में मो फिरोज के साथ हुई थी. उसे एक लड़का और एक लड़की है. परन्तु पति की मानसिक स्थिति खराब रहने के कारण जीविकापार्जन के लिए मायके में रहने लगी. पति भी कुछ वर्षों से पत्नी के साथ मायके में रहने लगा. पति के इलाज के लिए महिला गांव के एक झोलाछाप चिकित्सक शेखर कुमार झा से मिलने जुलने लगी. इस बीच, दोनों काफी करीब आ गये. घायल महिला ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को शाम लगभग पांच बजे काझा स्थित मार्केट से सब्जी लेकर घर आ रही थी. तभी झोलाछाप डॉक्टर शेखर झा अपनी बाइक लेकर आया और कहने लगा कि मैं भी उधर ही जा रहा हूं. इसके बाद बाइक से दोनों निकले. आरोपित शेखर जब काझा नहर की तरफ जाने लगा तो महिला ने विरोध किया. इसके बाद शेखर ने बाइक रोक दी और उसके साथ जबरदस्ती पर उतारू हो गया. इसी दौरान शेखर ने अपने पास से एक छूरा निकाला और महिला के पेट में घोंप दिया. इसके बाद छुरा से मेरे पेट पर बने घाव पर मेरा दुपट्टा बांध दिया. फिर मुझे बाइक से लेकर काझा चौक स्थित एक मेडिकल दुकान के पास लाया. वहां पर मौजूद मेडिकल दुकानदार को बताया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है इसलिए इसका इलाज कर दीजिए. जैसे ही मेडिकल दुकानदार ने मेरे पेट पर बंधे दुपट्टे को हटाया तो वह घबरा गया और कहा कि इसको तुरंत यहां से लेकर अस्पताल जाइये. इतना सुनते ही आरोपित उसे छोडकर फरार हो गया. इसके बाद मेडिकल दुकानदार की सूचना पर उसके परिजन दुकान पर पहुंचे और उसे जीएमसीएच पूर्णिया ले गए, महिला की नाज़ुक हालत को देखकर जीएमसीएच से भागलपुर रेफर कर दिया. हालांकि पूर्णिया के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फोटो. 3 पूर्णिया 19- घायल महिला 20- घायल महिला का परिजन एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है