21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

एक जुलाई मां दुर्गा स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

पूर्णिया. मधुबनी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति, मधुबनी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक जुलाई, मां दुर्गा स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा संध्या काल में मां की भव्य आरती तथा बनारस से आए हुए पंडितों के द्वारा गंगा आरती के तर्ज पर की जायेगी. इस कार्य को समाजसेवी अरविंद कुमार ”भोला” के सहयोग से किया जाएगा. वहीँ मां का वस्त्र और श्रृंगार का सामान बनारस से लाया जाएगा और एक जुलाई के दिन पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं और बिजली से सजाया जाएगा. उक्त तिथि को सुबह से ही दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी प्रमोद मिश्रा मां की पूजा अर्चना करेंगे और संध्याकाल 7 बजे गंगा आरती के पश्चात मां का विशेष प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा. मालूम हो की मां की वार्षिक पूजा को लेकर पूरे मधुबनी क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहता है और बड़ी संख्या में भक्तजन इस दिन मां की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस बैठक में सचिव कपिल देव प्रसाद, सहसचिव विजय कुमार सिन्हा, सहसचिव गगन जयपुरियार, कोषाध्यक्ष मनीष मोहन कृष्ण, विनय कुमार सिन्हा, मनोरंजन सिन्हा, गणेश सिन्हा, राजू सिन्हा, संजय वर्मा, उदय श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, मुन्ना, करण सिन्हा, राजा सिन्हा, रामलखन प्रसाद, पियूष, प्रधान सेवक गुणेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी मधुबनी दुर्गा पूजा समिति के प्रवक्ता कुमार दीपक वर्मा और राजेश केसरी ने संयुक्त रूप से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें