मदारघाट क्रिकेट टीम विनर, आयोजन टीम बनी रनर
आयोजन टीम बनी रनर
प्रतिनिधि, कसबा. मां महाकाली मंदिर श्रीराम ठाकुर बाड़ी प्रांगण में शॉट पीस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन मां काली क्रिकेट क्लब ने किया. इसका उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष बमबम साह ने किया. उदघाटन में वी के कोचिंग के निर्देशक विक्रम कुमार, समाजसेवी दीपक मंडल, प्रिंस शर्मा, विनायक मंगलम, प्रिंस पंकज आदि शमिल थे. उक्त टूर्नामेंट में कुल आठ टीम ने भाग लिया. इसमें पावर हिटर के रूप में मदारघाट क्रिकेट टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी एवं बॉलिंग का प्रदर्शन किया और विनर कप हासिल किया. जबकि रनर कप आयोजक के खिलाड़ी टीम ले पाए. सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में गौरव कुमार, गोपाल कुमार, रंजीत साह, समर साह, प्रीतम शर्मा, गौरव शर्मा, विकास कुमार, रतन कुमार, गौतम शर्मा, मिट्ठू ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा. फोटो. 1 पूर्णिया 16- विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है