जानकीनगर. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार व कार्यपालक अभियंता बलवीर प्रसाद वागीश ने नगर पंचायत जानकीनगर में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बिजली कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने प्रत्येक महीने ससमय स्पाॅट बिलिंग करने और स्पाॅट पेमेंट लेने का सभी एमआरसी को निर्देश दिया. उन्होंने नगर पंचायत जानकीनगर के प्रतिष्ठानों में घूम घूमकर स्मार्ट मीटर के फायदे की जानकारी दी. इस मौके पर सहायक अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक, सहायक अभियंता एनसीसी कंपनी लिमिटेड आकाश कुमार पाण्डेय,कनीय अभियंता बनमनखी वन अजित कुमार, कनीय अभियंता बनमनखी टू रणजीत कुमार देव, एनसीसी टेक्नीशियन हीरा लाल शर्मा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है