एक दिया विधिक सेवा के नाम कार्यक्रम के जरिये किया जागरूक
एक दिया विधिक सेवा के नाम
पूर्णिया कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया की ओर से दीपावली एवं छठ पूजा पर एक दिया विधिक सेवा के नाम कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के प्रांगण में सचिव पल्लवी आनंद की उपस्थिति में प्राधिकार कर्मी तथा पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ किया गया. इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम केंद्रीय कारा पूर्णिया एवं पर्यवेक्षण गृह में भी किया गया. साथ ही पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने घरों में एक दिया विधिक सेवा के नाम का दीप जलाया गया. 7 नवंबर एवं 8 नवंबर को छठ पूजा पर पूर्णिया जिले की विभिन्न छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया. आम लोगों को सहायता प्रदान की गयी एवं आगामी 14 दिसंबरको होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया.9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस पर पूर्णिया जिले के अलग-अलग पंचायतों एवं वार्डों में पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा डोर टू डोर कैंपेन किया गया. डोर टू डोर कैंपेन में विधिक सेवा प्राधिकार के मुख्य उद्देश्यों, विधिक सहायता प्राप्त करने के नियम, नालसा के योजनाओं , मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय पूर्णिया से रैली एवं मोबाइल वैन जागरूकता के लिए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है