23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय मामलों से लोगों को किया जागरूक

एसबीआई के वित्तीय साक्षरता केंद्र

पूर्णिया. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे अग्रणी बैंक एसबीआई के वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा वित्तीय समावेशन सह स्वच्छता कार्यक्रम व वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. इस दरम्यान वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण एवं भारत सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में कैम्प लगाकर लोगों को जानकारियां दी जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जनधन खाता के सभी पहलुओं पर जानकारी के साथ साथ पर्ची, हेंडबिल का भी वितरण कर आम लोगों को जागरूक किया गया. बैंकों की ऋण योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक मुख्य प्रबंधक बासुदेव उरांव ने दी. यह कार्यक्रम पुरानी बाजार रौटा के ग्राहक सेवा केंद्र मोहम्मद ओवेद के सहयोग से किया गया. वित्तीय साक्षरता सलाहकार, सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने कार्यक्रम संपादन मे सकारात्मक सहयोग प्रदान किया. उन्होंने प्रधान मंत्री जन-धन खाता, जन सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य ऋण की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. ग्राहक सेवा केंद्र पर क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में भी चर्चा की गयी. श्री झा ने लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित किया तथा अपनी गोपनीय जानकारी किसी को शेयर ना करने का सुझाव भी दिया. इस मौके पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 के साथ साथ लोकपाल 14440 की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी संबोधित किया. ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्रदान किया. जीविका दीदी, किसान और ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका की सराहना की और इस कार्यक्रम आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया. फोटो – 21 पूर्णिया 4- जागरूकता कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों के साथ बैंक अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें