किसान चौपाल से लोगों को किया डिजिटल जागरूक
संझा घाट गांव
पूर्णिया. जिले के धमदाहा स्थित संझा घाट गांव में धमदाहा सेंट्रल बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक, जिला और अग्रणी प्रबंधक पूर्णिया के शैलेश कुमार की देखरेख में किसान चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच वित्तीय सह डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. नाबार्ड द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम एसबीआई वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक द्वारा आयोजित किया गया. आयोजन में ग्राहक सेवा केंद्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संतोष कुमार ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम संचालन सेवा निवृत मुख्य प्रबंधक सह वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने किया. उन्होंने ग्राहकों को 10 वर्षों से बगैर लेनदेन वाले खातों से राशि हासिल करने के लिए अपने परिवार के खाताधारक का नाम, बैंक का नाम और जन्म तिथि, पैन कार्ड इत्यादि विवरण का उपयोग कर उदगम पोर्टल पर सम्बंधित बैंक से इसका दावा करने को कहा वहीं निष्क्रिय खातों के लिए बैंक की किसी भी शाखा में जाकर केवाईसी अपडेट करने को कहा. श्री झा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है जानकर बनिए, सतर्क रहिए. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को बचत के लिये प्रेरित किया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. सावधानी पूर्वक डिजिटल ट्रांसैक्शन अपनाने एवं साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 के लिए भी जागरुक किया गया. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक शैलेश कुमार, मनोज कुमार डीडीम नाबार्ड और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सागर कुमार ने भी संबोधित किया. इस तरह के कार्यक्रम के लिए किसान और ग्रामीणों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक को साधुवाद कहा. कार्यक्रम में सागर कुमार, मनीष कुमार, विपिन कुमार, शंभु कुमार, महेंद्र साह संजीव कुमार, राजेश कुमार रंजन अन्य किसान, महिला और ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है