बायसी. प्रखंड के मीनापुर पंचायत में उड़ान परियोजना अंतर्गत एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा किशोरी समूह के अंतर्गत दलित समुदाय के बच्चों के साथ अल मनार गर्ल्स स्कूल में आत्म मूल्यांकन एवं आत्म सम्मान विषय पर कार्यक्रम किया गया. एक्शन एड यूनिसेफ के जिला समन्वयक मोहम्मद तफवीज ने आत्म मूल्यांकन एवं आत्म सम्मान पर बताते हए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि किसी भी विशेष गुण संबंधित व्यक्तियों को किसी विशेष शब्द से संबोधित नहीं करें.प्रखंड समन्वयक शहंशाह शईद ने कहा कि देश का संविधान सबको बराबर का हक देता है. इसलिए सबको सम्मान मिलना चाहिए .इस मौके पर विकास मित्र हीरा देवी शिक्षक मोहम्मद नियाज अहमद समेत कई लोग मौजूद थे . फोटो. 18 पूर्णिया 17- कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है