वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

शाखा प्रबंधक शिवानी सिन्हा ने सभी उपस्थित किसानों और ग्राहकों को स्वागत किया

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 5:30 PM

पूर्णिया. डगरुआ स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढैली में किसान चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बरसौनी शाखा प्रबंधक शिवानी सिन्हा एवं जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक शिवानी सिन्हा ने सभी उपस्थित किसानों और ग्राहकों को स्वागत किया. जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने केसीसी ऋण पर विस्तारपूर्वक समझाते हुए पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान, पशुपालक किसानों पर भी चर्चा की. भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने भी कार्यक्रम मे सभी का अभिनंदन करते हुए वित्तीय सह डिजिटल लेन देन पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर उपस्थित लोगों को जागरुक किया. श्री झा ने लोगों से बचत करने की आदत को अपनी जिन्दगी में शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा बचाए आज, सवारे कल. बजट बनाए और सोच समझकर ख़र्च करे. कहा भारतीय रिजर्व बैंक का भी कहना है करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट. छोटी छोटी बचत से ही बड़ी बचत होती है. बूंद बूंद से घडा भरता है. इसलिए बचत की आदत सभी को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं करने का सुझाव दिया. आखिर में उन्होंने लोगों को सतर्क रहते हुए किसी भी प्रकार के लोभ लालच अथवा भय की स्थिति में फंसने वाले मामलों से बचने तथा हर हाल में गोपनीयता बनाए रखने की अपील की. इस मौके पर लोगों को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 और लोकपाल की भी जानकारी दी गयी. शाखा प्रबंधक शिवानी सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कोढैली के किसान और शामिल ग्राहकों ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया. फोटो -2 पूर्णिया 2- वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण एवं बैंक अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version