25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय लेन देन में डिजिटल तकनीक पर ग्रामीणों को किया जागरूक

वित्तीय लेन देन में

पूर्णिया. आम लोगों में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता को लेकर किसान चौपाल का आयोजन जिले के भवानीपुर प्रखंड स्थित सुपौली पंचायत के दरगाहा गांव में किया गया. वासुदेव उरांव के दिशानिर्देश में यह आयोजन परमनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र, भवानीपूर के सकारात्मक सहयोग से संपन्न हुआ. सर्वप्रथम नारायण ठाकुर ने सभी उपस्थित किसानों और ग्रामीणों का स्वागत करते हुए केसीसी ऋण और उद्यमी ऋण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान, पशुपालक किसानों पर भी चर्चा की गयी. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और ग्रामीणों को जागरुक किया. झा ने लोगों से बचत करने की आदत तथा तमाम खर्चों के लिए बजट बनाने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा बजट बनाए और सोच समझकर ख़र्च करे. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक का हवाला देते हुए कहा कि आरबीआई का भी कहना है करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट. छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होती है. बूंद बूंद से घडा भरता है. बचत की आदतें सभी को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने सभी से रूपये पैसे की लेन देन में डिजिटल तकनीक इस्तेमाल करने को कहा. साथ ही गोपनीय जानकारी किसी को शेयर नहीं करने का सुझाव दिया. लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा किसी तरह के लोभ मे ना पड़ें और किसी प्रकार के भय की स्थिति में भी गोपनीयता बनाए रखें. इस मौके पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 और लोकपाल टोल फ्री नंबर 14448 की भी जानकारी दी गयी. अजय कांत झा ने जीविका दीदीयों को जीविका ऋण पर विशेष जानकारी भी दी. इस मौके पर वार्ड सदस्य निजामुद्दीन, महिलाएं, किसान, ग्राहक और ग्रामीणों ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया. फोटो – 1 पूर्णिया 1- वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित महिलायें एवं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें