पूर्णिया. राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रिंस राज ने पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव सिंह को रालोजपा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. उनके मनोनयन पर लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनायें दी है. रालोजपा जिला अध्यक्ष बद्री मेहता ने कहा कि माधव सिंह कोसी-सीमांचल में लोजपा के एक मजबूत स्तंभ एवं कद्दावर नेता हैं. उनके प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने से बिहार में रालोजपा का संगठन और मजबूत होगा.माधव सिंह लोजपा की स्थापना कल से पार्टी से जुड़े हैं .वह लगातार पांच बार जिला अध्यक्ष और अब बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है. माधव सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर लोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दहा,पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह,पूर्णिया संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, जिला अध्यक्ष बद्री मेहता, कैलाश गुप्ता,जगनारायण पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, श्रवण पासवान, महेंद्र गुप्ता,राज किशोर मिश्रा,पार्टी प्रवक्ता विद्यानंद झा बाबा (अधिवक्ता) ने बधाई और शुभकामना दी है. फोटो- 15 पूर्णिया 2- माधव सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है