डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंडर 17 समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता
पूर्णिया. स्थानीय जिला स्कूल के खेल मैदान में चल रही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंडर 17 आयु वर्ग समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ. इसका विधिवत उद्घाटन हेल्प ए चाइल्ड एण्ड वूमेन ऑफ इंडिया बनमनखी पूर्णिया के प्रोजेक्ट मेनेजर संजय शर्मा ने किया. मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाये. इसमें शिव ने 28 गेंदों में 4 चौके एवं 2 छक्के की मदद से बेहतरीन 41 रन, अंकुर झा ने 25 गेंदों में 3 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 37 रन, गौरव ने 55 गेंदों में 5 चौके की मदद से 33 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार गौरव ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट एवं कृष ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया. जीत के लिए 164 रनों का पीछा करते हुए सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने 14 ओवर 4 गेंदों आल आउट होकर 89 रन ही बना सकी. इस तरह मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब ने एकतरफा मुकाबले में 74 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली. सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल की ओर से अर्जून ने 17 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन का योगदान दिया.मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए डरेन रजा ने 3 ओवर में 9 देकर 3 विकेट, अमन झा ने 1 ओवर 4 गेंदों में 8 रन देकर 2 विकेट, करण ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया. ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा.फोटो-26 पूर्णिया 22- खिलाड़ियों से परिचय लेते अतिथि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है