सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार मदरसा रसोइया की मौत
घटना सोमवार की देर संध्या गेरूआ चौक ईंट भट्ठा के समीप एसएच-99 बायसी-दिघलबैंक मार्ग पर घटी
अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार मदरसा रसोइया की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर संध्या गेरूआ चौक ईंट भट्ठा के समीप एसएच-99 बायसी-दिघलबैंक मार्ग पर घटी, जहां सरकारी मदरसा डोरिया ईदगाह के रसोइया मो हसीब (50 ) पिता स्व महमद्दीन साकिन डोरिया, थाना अमौर सोमवार की देर संध्या अपनी सावकिल से अमौर से अपने घर डोरिया जा रहा था. रास्ते में गेरूआ चौक ईंट भट्ठा के समीप एसएच-99 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और वाहन लेकर चालक भाग निकला. ग्रामीणों की मदद से घायल मो हसीब को अमौर रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मगर ज्यों ही एंबुलेंस पर चढ़ाया गया, उसकी मौत हो गयी है. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को उग्र ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को घर लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है