मदरसों का होगा कायाकल्प, मिली स्वीकृति : लेशी सिंह

लेशी सिंह बोलीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:39 PM
an image

पूर्णिया. अल्पसंख्यक समाज के विकास व सेवा के लिए कृत संकल्पित हूं. इसी क्रम में में विगत वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों मदरसा के विकास के लिए अनुरोध पत्र सौंपा था. इस अनुरोध पत्र पर उनके द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव को निर्देशित किया गया था. इसके फलस्वरुप धमदाहा विधानसभा के कई मदरसों में विकास कार्य की स्वीकृति मिली है और कई मदरसा में विकास योजनाओं की स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है. बहुउद्देशीय छात्रावास हॅाल की अतिरिक्त स्वीकृति : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में केनगर प्रखंड के सिरजुल उलूम मदरसा रामपुर मलिक, जियाउल उलूम धनहरा मदरसा हयातुल उलूम सबूतर मदरसा, मदरसा अनवारुल उलूम, इस्लामपुर मदरसा, मदरसा लालमुनियां अलीनगर, मदरसा में कुल आठ वर्ग कक्ष भवन, शौचालय भवन, कार्यालय कक्ष भवन, कंप्यूटर कक्ष भवन, रसोई घर, सभा कक्ष तथा चाहरदिवारी की स्वीकृति मिल चुकी है. साथ इन सभी मदरसा में फर्नीचर, पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की भी स्वीकृति मिल चुकी है. श्रीमती सिंह ने बताया कि अनवारुल उलूम इस्लामपुर मदरसा में बहुउद्देशीय छात्रावास हॅाल की अतिरिक्त स्वीकृति मिली है. उन्होने बताया कि एक महीने के अंदर इन सभी मदरसा में स्वीकृति कार्यों का निविदा निकालकर अगले नवम्बर माह में निविदा निस्तारण की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यारम्भ कर दिया जायेगा. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि धमदाहा में अल्पसंख्यक समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, विकास के लिए वे सदैव राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत रहती हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मदरसा के विकास कार्य की स्वीकृति देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट की है. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के आमजनों को भरोसा दिलाया कि इस समाज से वोट पाने की चिंता किये वगैर इस समाज के हर वोटर के विकास की चिंता करती हूं, और इसी संकल्प को लेकर मेरा आगे प्रयास हमेशा जारी रहेगा. फोटो- 11 पूर्णिया 21- मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version