अवैध बालू उठाव के लिए कोसी नदी पर खनन माफिया ने बना दिया लोहे का चचरी पुल

अवैध बालू उठाव के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:34 PM

धमदाहा (पूर्णिया). कोसी-सीमांचल के इलाके में नदियों पर बांस का चचरी पुल आपने देखा होगा. मगर मीरगंज में एक नदी पर बना लोहे का चचरी पुल सबको हैरान कर रहा है. असलियत में यह सरकार की मेहरबानी नहीं है, बल्कि खनन माफिया का यह कमाल है. बालू के अवैध उठाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए खनन माफिया ने यह इंतजाम किया है ताकि उस पार बालू लोड कर ट्रैक्टर को आसानी से इस पार कर सके. मीरगंज थानाक्षेत्र के कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे के निकट डकैता गांव के नजदीक से बहनेवाली कोसी नदी पर लोहे की चचरी का बना यह पुल चर्चा में आ गया है. इस मामले को लेकर मीरगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने पूछे जाने पर बताया कि जानकारी मिलते ही बालू काटने से मना किया गया है. वहीं इस बाबत धमदाहा अंचलाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्थल पर पहुंच कर सघन जांच की.मिट्टी की कटाई हुई है. पता लगाया जा रहा है कि किसके द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था. कर्मचारी व मीरगंज थाना पुलिस को लगातार नजर रखने को कहा गया है .फिलहाल अभी मिट्टी कटाई बन्द है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि इस काम में दर्जनभर ट्रैक्टर और जेसीबी से लगभग 15 दिनों से खनन चल रहा था. फोटो-18 पूर्णिया 25- मीरगंज के डकैता गांव में कोसी नदी पर लोहे का बना चचरी पुल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version