जलालगढ़. तरौना गांव स्थित अनूप गंगा घाट में आस्था की डुबकी लगाकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अनूपेश्वर नाथ मंदिर में अटूट श्रद्धा व विश्वास के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया. तरौना गांव के अनूपेश्वर नाथ मंदिर में माघ पूर्णिमा पर सात दिवसीय पूजन व मेले का आयोजन किया गया है. मौके पर अनेक श्रद्धालु अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाते हैं. मनोकामना पूर्ण होने पर कई भक्त दंड लगाते हुए बाबा के मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. भक्त कांवर लेकर भी आते हैं और बाबा को जल के साथ अर्पित करते हैं. वहीं अनूपेश्वरनाथ मंदिर में पूजा समिति के द्वारा 48 घंटे का शिवधुन पर अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया है. मौके पर सांप्रदायिक सदभाव का वातावरण भी देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है