21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरसी पंचायत में महानंदा ने बरपाया कहर, भीषण कटाव में कई घर नदी में विलीन

हानंदा नदी के कटाव से बैसा प्रखंड के सिरसी पंचायत के कई घर नदी में विलीन हो गये. सबसे ज्यादा सिरसी पंचायत के मठुआ टोली हिजली में चार दर्जन से अधिक परिवारों के घर नदी में विलीन हो गये हैं.

बैसा . महानंदा नदी के कटाव से बैसा प्रखंड के सिरसी पंचायत के कई घर नदी में विलीन हो गये. सबसे ज्यादा सिरसी पंचायत के मठुआ टोली हिजली में चार दर्जन से अधिक परिवारों के घर नदी में विलीन हो गये हैं. साथ ही पोखरिया, काशिबाड़ी खटिया टोली गांव के कई परिवारों के घर कटाव की भेंट चढ़ गये. वहीं मल्हना गांव के भी कई घर महानंदा की जद में है. साथ ही बचे हुए गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है. सिरसी पंचायत के मुखिया मो हसनैन आलम,वार्ड सदस्य अहमद रजा , पंचायत समिति प्रतिनिधि वसी आजम आदि ने बताया कि नदी कटाव के भय से गांव के लोगों की रात की नींद भी उड़ गयी है. लोग घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ के मौसम में हर वर्ष नदी कटाव होता है, परंतु आज तक स्थायी कटाव निरोधक कार्य बोल्डर पीचिंग नहीं किया गया. सिरसी पंचायत के मुखिया हसनैन आलम ने कहा कि जब बरसात का मौसम आता है तथा नदी कटाव तेज हो जाता है तो विभाग के अधिकारियों द्वारा नदी कटाव को रोकने हेतु सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. . वहीं अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि स्थल निरीक्षण के बाद पीड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया .सभी पीड़ित परिवारों की सूची जिला मुख्यालय भेज दी गयी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए अंचल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें