गुलाबबाग में महिला मंडल ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली

शहर के गुलाबबाग स्थित तेरापंथ महिला मंडल स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:05 PM

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित तेरापंथ महिला मंडल स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. रैली से कार्यक्रम का आगाज हुआ. इसमें तेरापंथ भवन से लेकर मार्केटिंग यार्ड तक महिलाएं गयीं और नारों के जरिये यह जताने की कोशिश की कि आने वाले दिनों में कैंसर को खत्म करके दम लेंगे. रैली में पचास से अधिक महिलाओं ने भागीदारी निभायी. रैली में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव की टीम भी शामिल हुई. बाद में टॉक शो कार्यक्रम का प्रारंभ उपासिका सीमा डूंगरवाल ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया. महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया. अध्यक्ष शांता संचेती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यकारिणी सदस्य सीमा बेद ने साल भर में हुए कैंसर को लेकर हुए कार्यक्रम की जानकारी दी. टॉक शो के माध्यम से महिलाओं में कैंसर के प्रकार और अलग-अलग उसके लक्षण व उपचार के बारे में बताया. डॉक्टर गौरव और डाक्टर ऐश्वर्या ने कहा कि आप कैंसर की स्क्रीनिंग करवा सकते हैं, टीका लगवा सकते हैं. शारीरिक रूप से संतुलित आहार लेने और स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने पर उन्होंने जोर दिया. महिला मंडल की बहनों द्वारा 4100 रुपये की राशि गरीबों की जांच के लिए सदर अस्पताल में भेंट की गयी. कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री रेखा डागा ने किया और आभार कार्यकारिणी सदस्य बिंदु बोरड ने किया. फोटो- 25 पूर्णिया 1- जागरूकता रैली में शामिल तेरापंथ महिला मंडल की बहनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version