गैस आपूर्ति को लेकर सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

रुपौली प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:41 PM

रुपौली. रुपौली प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र पर गैस कनेक्शन आपूर्ति को लेकर सेविका संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी की अगुवाई में सभी सेविकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सेविकाओं ने कहा कि रुपौली प्रखंड क्षेत्र में कई केन्द्र दियरा क्षेत्र में पड़ता है. संघ ने कहा कि रुपौली क्षेत्र में आधा दर्जन गैस एजेंसी अलग अलग पंचायत में है. सेविकाओं ने अपने नजदीकी एजेंसी में कनेक्शन आपूर्ति करने को लेकर मंतव्य रखा था किंतु कार्यालय द्वारा आशिंक रूप से कुछ आंगनबाड़ी केन्द्र का कनेक्शन आपूर्ति टीकापट्टी इण्डियन गैस एजेंसी से कराया गया जबकि अधिकतर गैस कनेक्शन काझा गैस एजेंसी से करवा दिया गया. सेविकाओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा चूल्हे की कीमत 1483 रुपया है, जबकि केन्द्र पर 700 रुपया के आसपास की कीमत का चूल्हा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी क्वालिटी घटिया है . इस संबंध में डीपीओ ने बताया कि मामले की उन्हें भी जानकारी है. मामले का संज्ञान डीडीसी ने खुद ली है .जिले के सभी सीडीपीओ को उपस्थित होना है. फोटो. 30 पूर्णिया 16- आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version