प्रेस फोटोग्राफर का मुख्य हत्यारोपी नीशू यादव गिरफ्तार
- 28 दिसंबर की देर रात फोटोग्राफर की कर दी गयी थी पीट-पीटकर हत्या
पूर्णिया. एक दैनिक अखबार के प्रेस फोटोग्राफर नीलांबर यादव का मुख्य हत्यारोपी निशांत यादव उर्फ नीशू यादव को केहाट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शुक्रवार की देर रात सिपाही टोला स्थित उसके कामत पर दबोच लिया. मृतक नीलांबर यादव की पत्नी स्वीटी कुमारी ने केहाट थाने में आवेदन देकर छह लोगों के खिलाफ अपने पति के हत्या का आरोप लगाया है. इनमें एक आरोपी प्रमोद यादव को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था. प्रमोद यादव मरंगा थाना क्षेत्र के रहुआ का रहनेवाला है. शेष आरोपियों में मरंगा के न्यू सिपाही टोला का नीरज यादव का प्रमोद यादव चचेरा भाई है. नीरज यादव एवं उसका पुत्र निशांत यादव उर्फ नीशू यादव घटना के बाद फरार हो गया. इनमें निशु यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों हत्यारोपी के अलावा तीन महिलाओं को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. क्या थी घटना बीते 28 दिसंबर की देर रात केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित प्रेस फोटोग्राफर नीलाम्बर यादव की उसके पड़ोसियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. तब मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी ने पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान में कहा था कि पड़ोस में रहनेवाले नीरज यादव एवं उसका पुत्र नीशू यादव ने देर रात को उसके पति को बुला कर अपने घर ले गये थे. इसके बाद साजिश कर उसके पति की पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. उसके सिर के पीछे जख्म के निशान पाये गये थे. इस प्रकार इस हत्याकांड के 39 दिन बाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है