बाढ़ग्रस्त रूपौली प्रखंड पर रखें पैनी नजर, पीड़ितों के बीच राहत सामग्री सुलभ कराएं
गंगा में उफान के कारण जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र में गहराते बाढ़ के संकट को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है.
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, पूर्णिया. गंगा में उफान के कारण जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र में गहराते बाढ़ के संकट को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने रूपौली में बढ़ रहे पानी को देखते हुए वहां पॉलीथीन एवं अन्य आवश्यक सामग्री पीड़ित व्यक्तियों को ससमय सुलभ कराने का निर्देश दिया है. एसडीओ एवं जिला कृषि पदाधिकारी को स्थल पर जाकर पानी में डूबे फसलों की क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता आर डब्लूडी को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर आवागमन योग्य बनाने का निर्देश दिया गया.संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत किए गए कार्यों की स्थलीय जांच करें, कहीं पर त्रुटि हो, उसे संबंधित कार्यपालक अभियंता को शीघ्र मोटरेबल बनाने हेतु निर्देशित करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को सर्वे के कार्यों पर नजर तथा सजग रहने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी रैयत को असुविधा उत्पन्न नहीं हो. समीक्षा के दौरान जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 प्रखंडों में 2018-19 से कुल 243 आंगनवाड़ी केंद्र का कार्य लंबित है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा चेतावनी दी गई की प्रगति में निर्धारित समय सीमा तक तेजी लाना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है