योजना का लाभ उठाकर भविष्य को बनाएं बेहतर
पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज में डीआरसीसी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर किया जागरूक
पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज में डीआरसीसी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर किया जागरूक पूर्णिया पूर्णिया कॉलेज एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चित स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. छात्र -छात्राओं से अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं. डीआरसीसी प्रबंधक ने कहा कि कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं. ऐसे सभी छात्र अपनी पढ़ाई सही ढंग से कर सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा. इस योजना का लाभ उठाकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष तक के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को एक हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है. सहायता राशि का भुगतान पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रति माह करने का प्रावधान है. इस योजना का लाभ केवल 2 वर्षों तक ही लाभार्थियों को सुलभ कराने का प्रावधान है. डीआरसीसी प्रबंधक ने कहा कि न्यूनतम दसवीं पास युवाओं को हिंदी अंग्रेजी भाषा का व्यावहारिक ज्ञान और कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है