22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू के शिक्षार्थी को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आइडी बनाना अनिवार्य : प्रो गौरीकांत

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

पूर्णिया. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर 2024 की सत्रांत परीक्षा 2 दिसम्बर में होगी. इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग के हवाले से पूर्व समन्वयक प्रो. गौरीकान्त झा ने बताया कि सत्रांत परीक्षा 02 दिसम्बर, से 09 जनवरी तक आयोजित होगी . बिना विलंब शुल्क के 15 अक्टूबर तक अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. परीक्षार्थियों से आग्रह है कि परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व डिजीलॉकर में अपना परीक्षाफल अद्यतन करने के लिए अपना एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट( एबीसी) आइडी का निर्माण अवश्य कर लें . इसका निर्माण इस वर्ष से इग्नू ने अनिवार्य कर दिया गया है . प्रत्येक परीक्षार्थी को एपीएएआर में पंजीकृत होकर 12 अंकों का अनोखा आईडी प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है . परीक्षा प्रपत्र में इसकी प्रवृष्टि की जानी है .जिन परीक्षार्थियों ने अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केन्द्र पर अब तक जमा नहीं किया है, वे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केन्द्र पर जमा कर दें अन्यथा उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी. जानकारी के अनुसार , इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा की ओर से 15 परीक्षा केन्द्र में पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज, कटिहार , पूर्णिया महिला महाविद्यालय, अररिया कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, फारबिसगंज कॉलेज, कलावती डिग्री कॉलेज, रानीगंज एवं एमएचएएन कॉलेज, ठाकुरगंज, एमएलटी कॉलेज, सहरसा , राजकीय पॉलिटेकनिक, सहरसा . एमएचएम कॉलेज, सोनबरसा राज, सहरसा , केपी कॉलेज, मुरलीगंज , टीपी कॉलेज, मधेपुरा , बीएसएस कॉलेज, सुपौल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें