मीरगंज को स्वच्छ व सुंदर बनाना नपं की प्राथमिकता

लगातार हो रही पहल

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:45 PM
an image

धमदाहा नगर पंचायत मीरगंज को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में लगातार पहल हो रही है. इसी क्रम में स्वच्छता वाहन को बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, मुख्य पार्षद मिकुल देवी, उपमुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान सहित सभी वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर रवाना किया. कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि दो टीपर, एक सक्शन मशीन, एक ऑटो नगर की स्वच्छता के लिए खरीदा गया है. इसे नगर पंचायत के सभी वार्डों में जरूरत के मुताबिक उपयोग में लाया जाएगा. समाजसेवी पूनम मुखिया ने कहा कि नगर पंचायत को आवश्यकता के मुताबिक दो टीपर व एक ऑटो गली-गली से कचरा उठाने में सहयोग करेगा. वहीं सक्शन मशीन से जलजमाव की मुश्किल दूर होगी. इस प्रकार नगर पंचायत स्वच्छ व सुंदर दिखेगा. मौके पर कार्यालय सहायक विशाल कुमार, सफाई निरीक्षक राहुल आलम, डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार, रमन कुमार एवं सशक्त कमेटी के सदस्य अनिल कुमार चौधरी, हीना प्रवीण, नीरज पासवान एवं वार्ड पार्षदों में मोहम्मद जाबिर, विक्रम आनंद, मोहम्मद अलीम, अजमुदा खातून, मंजू देवी, सत्यनारायण महतो, प्रियंका देवी, पुलकित ऋषि, अनंत कुमार, शिवली देवी, सैफुल मंसूरी समेत दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version