21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा फुलवारीशरीफ पहुंची

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में 16 अक्तूबर से नवादा से शुरू हुई ‘बदलो बिहार, न्याय यात्रा ’शुक्रवार की शाम फुलवारीशरीफ पहुंची.

संवाददाता, पटना

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में 16 अक्तूबर से नवादा से शुरू हुई ‘बदलो बिहार, न्याय यात्रा ’शुक्रवार की शाम फुलवारीशरीफ पहुंची. अब तक इस यात्रा में लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर ली गयी. यह यात्रा नवादा से शुरू होकर हिसुआ, वजीरगंज, मानपुर, गया, टिकारी, कुर्था, जहानाबाद, मसौढ़ी व नौबतपुर होते हुए फुलवारीशरीफ पहुंची है. पदयात्रा में दीपंकर के अलावा मगध जोन के प्रभारी अमर, अरवल विधायक महानंद सिंह , घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, जेएनयूएसयू के अध्यक्ष धनंजय, विधायक गोपाल रविदास एवं एमएलसी शशि यादव सहित दर्जन भर पार्टी नेता कार्यकर्ता स्थाई रूप से पदयात्रा में शामिल हैं. शनिवार की सुबह पटना महानगर में पदयात्रा प्रवेश करेगी. फुलवारी की दिशा से आने वाली इस यात्रा का स्वागत पटना महानगर में चितकोहरा गोलंबर पर किया जायेगा. उसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी. पुराना सचिवालय होते हुए सप्तमूर्ति और बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण सहित अन्य रास्तों से होते हुए आंबेडकर प्रतिमा ( हाइकोर्ट ) पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन होगा. वहीं, 27 अक्तूबर को पटना के मिलर हाइस्कूल खेल मैदान में ‘बदलो बिहार न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें