शट डाउन लेने के बाद पोल पर चढ़े मानव बल की करंट से मौत

बिजली एसडीओ ने कहा, घटना की हो रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:58 PM

बिजली एसडीओ ने कहा, घटना की हो रही जांच प्रतिनिधि, अमौर (पूर्णिया) .नगर पंचायत के सिंघिया गांव में बिजली ठीक करने गये मानव बल की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मो अशरफ, पिता अजीज सिंधिया गांव वार्ड 11 का मानव बल था. जानकारी देते उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो इकराम, जिला परिषद् सदस्य शाहबुज्जमां उर्फ़ लडडू ,अबरार आलम ,समाजसेवी सद्दाम , मुकर्रम हुसैन , मो अबू तालिब, मिन्हाज सहित अन्य लोग ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि बिजली पावर हाउस अमौर के मानव बल मो अशरफ ने पावर हाउस से शट डाउन लेने के बाद सिंघिया गांव में ट्रांसफाॅर्मर ठीक करने के लिए चढ़ा. इस बीच अचानक लाइन चालू हो गयी और करंट लगने से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों का हुजूम अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ा. लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. अमौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं बिजली विभाग के जेई विशाल कुमार व एसडीओ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पावर हाउस में तैनात कर्मी से जानकारी ले रहे हैं कि शट डाउन लेने के बाद बिजली कैसे आयी. जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version