बिहार के पूर्णिया में युवक ने फंदे से झुलकर की खुदकुशी, छठ में पेट्रोल छिड़ककर अपने शरीर में लगायी थी आग

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने पिछले साल पेट्रोल डालकर खुद को जलाया. अब उसने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 8:23 AM
an image

पूर्णिया में मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के छठ पोखर स्थित पंचवटी कॉलोनी में यह घटना हुई है. मृतक का नाम गौरव कुमार ( 35 वर्ष) है. जो पंचवटी कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. वह मूल रूप से अररिया जिले के फारबिसगंज का रहने वाला था. गौरव ने पूर्व में भी खुदकुशी की कोशिश की थी लेकिन उसे तब बचा लिया गया था.

फंदे से झूलकर युवक ने की खुदकुशी

सुसाइड की सूचना के बाद सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. मृतक के पिता दिलीप कुमार साह ने बताया कि गौरव कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उसका इलाज एक मनोविज्ञान चिकित्सक से चल रहा था. आज उसने घर के सीलिंग से फंदे के सहारे लटक कर जान दे दी. घटना के समय घर पर कोई कोई नहीं था. उन्होंने बताया उसके मृतक पुत्र की दो वर्ष पूर्व स्थानीय सुदिन चौक के पास की रहने वाली प्रियंका कुमारी से शादी हुई थी. उसकी कोई संतान नहीं है.

ALSO READ: बिहार के पूर्णिया मे छठी कक्षा के बच्चे ने की आत्महत्या, पिता ने पढ़ने का प्रेसर दिया तो फंदे से झूला लव

पिछले साल भी खुदकुशी का किया था प्रयास

मृतक के पिता ने बताया कि गत वर्ष छठ पर्व के एक दिन बाद उसके पुत्र ने भट्ठा बाजार के झंडा चौक पर खुद के शरीर में पेट्रोल छिटकर आग लगा ली थी, वहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचायी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं मां का रो रोकर बुरा हाल है.

पूर्णिया में सुसाइड के दो मामले सामने आए

पूर्णिया में सुसाइड के दो मामले रविवार को सामने आए हैं. गौरव के अलावे एक छठी कक्षा के छात्र ने भी आत्महत्या की है. पिता ने जब पढ़ाई करने का दबाव दिया तो श्रीनगर थाना क्षेत्र के जंगेली निवासी चंदन गोस्वामी के बेटे लव कुमार ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव बरामद किया गया है. परिजनों में इस घटना से कोहराम मचा है. मां अपने बेटे के शव से लिपटकर बिलखती रही.

Exit mobile version