भाजपा के सिद्धांतों व आदर्शों को जन-जन तक पहुंचायेंगे मंडल अध्यक्ष
भाजपा ने जारी की सभी मंडलों के नए अध्यक्षों की सूची
भाजपा ने जारी की सभी मंडलों के नए अध्यक्षों की सूची, दिये गये कई टास्क
पूर्णिया. भाजपा ने जिले के मंडलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इसके लिए एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पार्टी के जिला प्रभारी नवीन झा ने कहा कि नए मंडल अध्यक्ष संगठन की रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करेंगे. भाजपा के सिद्धांतों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मुझे विश्वास है कि यह टीम संगठन को और मजबूत करेगी और भाजपा को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगी. जिलाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी ने कहा कि यह सूची संगठन के आंतरिक लोकतंत्र और कार्यकर्ताओं के प्रति विश्वास का परिणाम है. उन्होंने नव-निर्वाचित अध्यक्षों से अपील की कि वे जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सक्रिय रूप से लागू करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें. इस मौके पर सभी नए मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया और उन्हें अपने मंडल में पार्टी के कार्यों को गति देने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका,जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और जिला चुनाव प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा एवं राजीव रॉय, पूर्व प्रत्याशी बायसी विनोद यादव, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, तारा साह,मनोज सिंह, डॉ. संजीव कुमार, संजय पोद्दार,पिंटू पांडेय मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दी.फोटो. 26 पूर्णिया 13- नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों के साथ जिलाध्यक्ष, विधायक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है