पूर्णिया. मधुबनी स्थित आरकेके कॉलेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह प्रधानाचार्य (डिग्री) डॉक्टर बी कुमार और प्रधानाचार्य (इंटर) डॉक्टर राणा कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पवन कुमार झा एवं अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनंत प्रसाद गुप्ता, डीएसडब्ल्यू डक्टर मरगूब आलम, आर के के कॉलेज के सचिव डॉक्टर अश्विनी कुमाफ़ मिश्रा, डॉक्टर रामचरित्र यादव, डॉक्टर नितेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. जयंती समारोह में सर्वप्रथम महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कॉलेज के संस्थापक सदस्य इंजीनियर भानु कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर महाविद्यालय सभी पहलुओं से संस्थान की प्रगति और विकास के लिए ईमानदारी से काम करने का संकल्प लेते हैं. इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर वी कुमार, इंटर यूनिट के प्रधानाचार्य डॉक्टर राणा कुमार, डॉक्टर रामप्रवेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार यादव, प्रो. मणिकांत सिंह, प्रो एन के सिंह, डॉक्टर अवधेश कुमार झा, प्रो. जितेंद्र यादव, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. सरिता कुमारी, प्रो. बबिता कुमारी डॉक्टर विभा कुमारी, डॉक्टर संतोष वर्मा, प्रो. अजय कुमार यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है