धमदाहा. छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम ने पूर्णिया के छात्र नेता माणिक आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. माणिक आलम धमदाहा विधानसभा के रंगपुरा गांव के निवासी हैं. छात्र जदयू को विवि स्तर तक सशक्त बनाने में उनका अहम योगदान रहा है. वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. दूसरी बार अपने मनोनयन पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , मंत्री लेशी सिंह ,पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ,छात्र जदयू के प्रभारी वीरेंद्र नारायण यादव , छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्यामका आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि वे संगठन की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाते रहेंगे. जदयू के वरिष्ठ नेता पूनम मुखिया ,युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू मंडल,युवा नेता मो. सुल्तान,मो. कैफी,सुशांत कुशवाहा,सुनील सिंह,सचिन मेहता,प्रशांत सिंह कुशवाहा,रमीज राजा,छात्र नेता निसार आलम,जुनैद हुसैन,आशीष आनंद,साकिब आलम,राजा मेहता,सोनू मेहता,पिंटू अहमद,सुभाष महतो,सौरव मेहता, साजिम आलम,मो आफताब,मिथलेश राजा, मो जुबेर आदि ने खुशी जाहिर की. फोटो. 9 पूर्णिया 14- माणिक आलम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है