कोमल सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में मंटून व वीरेंद्र को भेजा जेल

अंतरजिला अपराधी कोमल सिंह को झलारी गांव में 6 फरवरी को गोली मारकर घायल करने के मामले में थाना कांड संख्या 25/2025 दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:45 PM

रूपौली. अंतरजिला अपराधी कोमल सिंह को झलारी गांव में 6 फरवरी को गोली मारकर घायल करने के मामले में थाना कांड संख्या 25/2025 दर्ज किया गया है. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. घायल कोमल सिंह ने जमीन विवाद में मंटू सिंह पर गोली मारने एवं उनके भाई वीरेंद्र सिंह पर फरसा चलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि झलारी गांव में गोलीबारी की घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस कप्तान को दी गयी. उनके द्वारा उनके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया . तत्काल पुलिस गांव पहुंचकर घायल कोमल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया तथा उसके फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित मंटून सिंह के यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी के समय मौके पर एक खोखा, चबूतरा के बगल में छिपाया गया लोडेड देसी कटा एवं एलसीडी के पीछे छिपाया गया आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गए . इसके अलावा लोहे का फरसा बरामद किया गया .दोनों आरोपितों मंटून सिंह एवं वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एसआई मुकेश कुमार, एसआई अखिलेश कुमार पासवान, एएसआई उपेंद्र पासवान सहित सशस्त्रबल शामिल थे . फोटो. 7 पूर्णिया 24- गिरफ्तार आरोपित के साथ एसडीपीओ एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version