पूर्णिया. बसपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक का मुख्य रूप से जिला में बढ़ती आपराधिक घटना पर चिंता जाहिर की. इसके अलावा बैठक में बिजली आपूर्ति की अनियमितता एवं नगर निगम द्वारा लगाए गए शहर के नागरिकों पर सफाई सरचार्ज प्रति होल्डिंग टैक्स पर चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सफाई सरचार्ज वापसी के लिए बसपा 4 अगस्त से पूरे शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. बैठक के बाद जिलाध्यक्ष श्री महतो की नेतृत्व में विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिल कर जिले में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की अनियमितता एवं बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं के संबंध में पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी अरुण दास, प्रदेश महासचिव तरुण कुशवाहा, प्रदेश के नेता विकास रंजन, राजू चौधरी, सिकंदर शर्मा, प्रवीण कुमार, नरेश राम, मनोज स्वर्णकार, अजय कुमार शाह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है