रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए कई फैसले
बैसा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी
बैसा. बैसा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. बैठक में स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. पूर्व तैयारी परिवार नियोजन पखवाड़ा संबंधित कार्यक्रम को सफल कर संचालन करने पर चर्चा की गयी. जननी बाल सुरक्षा योजना टीकाकरण,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, अस्पताल के रखरखाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया. वही साफ सफाई व रोगियों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस बैठक में प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू , उप प्रमुख फिरोज आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रफी जुबैर, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है