विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये कई फैसले
मधुबनी मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुआयना किया
पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने मधुबनी मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुआयना किया तथा इंटर में एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राओं की कठिनाई से अवगत हुए. विधायक ने प्रधानाचार्य को छात्र छात्राओं का शीघ्र नामांकन लेने का निर्देश दिया. विधायक की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में छात्र छात्राओं की सुविधा एवं विद्यालय विकास पर सदस्यों ने चर्चा की तथा पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में किये गए कार्यों की सर्वसम्मति से संपुष्टि की गयी. विद्यालय में एक बड़ा हॉल निर्माण करने का निर्णय लिया गया तथा प्रधानाध्यापक के कार्य काल में किये गए कार्यों की सराहना की गयी. इस अवसर पर विद्यायक ने कहा पूर्णिया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक सुविधा के साथ संचालित है. पूर्णिया में डिग्री कॉलेज, लॉ कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी की सुविधा छात्र छात्राओं को उपलब्ध है. विधायक ने कहा दस सालों में पूर्णिया की जनता को घर घर तक एनडीएकी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है. विधायक ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया. बैठक में शिक्षाप्रेमी सेवानिवृतशिक्षिका शकुंतला देवी, चन्दन यादव, वार्ड पार्षद बबलू सहाय कमलेश्वरी मेहता किशोर केशरी उपेन्द्र मेहता सहित प्रधानाचार्य एवं वरीय शिक्षिका उपस्थित थे. फोटो-13 पूर्णिया 3- छात्रों से मिलते सदर विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है