मिशन 2025 को ले पूर्णिया में जुटेंगे आज जदयू के कई सियासी दिग्गज

सजकर तैयार है जिला स्कूल में मंच व मैदान

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:51 PM

जदयू का जिला सम्मेलन आज, सजकर तैयार है जिला स्कूल में मंच व मैदान

विस चुनाव में सभी सीटों पर जीतने का लक्ष्य ले शुरू हुआ जदयू का महाअभियान

पूर्णिया. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव मिशन 2025 को केंद्र में रख कर जदयू ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. शनिवार सात दिसंबर को होने वाले जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को इसी तैयारी की कड़ी मानी जा रही है. कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेता शिरकत करेंगे. पार्टी की ओर से जिला स्कूल में सम्मेलन की जोरदार तैयारी की गई है. मंच और मैदान सज कर तैयार हो चुका है जबकि अन्य तैयारियों को देर रात फाइनल टच दिया जायेगा. शुक्रवार को बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह और संतोष कुशवाहा ने भी तैयारियों का जायजा लिया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से सबक लेते हुए जदयू ने पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अभी से ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव सीमांचल की सभी सीटों पर जीतने का लक्ष्य लेकर जदयू ने अपना महाअभियान शुरू किया है जिसके तहत पूर्णिया में जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें पूरे जिले से 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे जिन्हें चुनाव के नजरिये से टिप्स और टास्क के साथ नई उर्जा दी जाएगी. प्रेक्षकों की मानें तो सशक्त संगठन और विकास के एजेंडे के सहारे जनता दल यूनाइटेड मिशन 2025 पर फतह पाने की तैयारी में है. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार और प्रदीप मेहता ने बताया कि देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी. शनिवार को होने वाले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सह मंत्री संजय झा, मंत्री मदन सहनी सांसद लवली आनंद, विधायक रामविलास कामत, पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष कुमार निराला, पूर्व सांसद असफाक बाहर से पूर्णिया पहुंच रहे हैं जबकि बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा खास तौर पर शिरकत करेंगे. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल एवं महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन में समता पार्टी के सभी पुराने साथियों को बुलाया गया है जिन्हें सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे जिले के कार्यकर्ता तो जुटेंगे ही, साथ-साथ पार्टी के समर्थक भी मौजूद रहेंगे.

शुरू हो गई कार्यकर्ताओं के भोजन की तैयारी

जदयू के सम्मेलन के लिए जिला स्कूल मैदान केएक हिस्से में जहां मंच और शामियाना लगा कर बैठने की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरे हिस्से में कार्यकर्ताओं के भोजन का इंतजाम किया गया है. भोजन में तैयार होने वाली सामग्री शुक्रवार को ही कारीगरों के जिम्मे लगा दी गई है. यहां अलग-अलग राउंड में दस हजार कार्यकर्ताओं को खिलाया जाएगा. शनिवार को भोजन का समय तीन बजे रखा गया है और भोजन के लिए अलग-अलग 14 काउंटर बनाए गये हैं. महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार के मुताबिक यह कोशिश कीजा रही है कि दूर-दराज से आने वाले सभी कार्यकर्ता आराम से भोजन ग्रहण कर लें.

फोटो-. 6 पूर्णिया 4- सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेती मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष् कुशवाहा एवं जिलाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version